विधानसभा स्तरीय सांसद खेल महोत्सव में खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन, भोरिंग और छापोराडीह का जलवा
महासमुंद। विधानसभा स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन मिनी स्टेडियम में हुआ, जिसमें अलग-अलग आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक योगेश्वर राज सिंहा थे। अध्यक्षता येतराम साहू जिला अध्यक्ष भारत स्काउट गाइड ने की। विशिष्ट अतिथियों में देवीचंद राठी, राहुल चंद्राकर, पंकज चंद्राकर, हुलसी चंद्राकर, जागेश्वर “जुगनू” चंद्राकर और आनंद साहू शामिल रहे।
महोत्सव में कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, भाला फेंक, गोला फेंक जैसे इवेंट में प्रतिस्पर्धाएं हुईं।
कबड्डी (14–19 वर्ष) बालक वर्ग में झलप, बालिका वर्ग में छापोराडीह प्रथम रहे। 19–24 आयु वर्ग में बालक—मालीडीह तथा बालिका—रायतुम ने बाजी मारी।
वॉलीबॉल में 14–19 वर्ष बालक व बालिका दोनों वर्गों में भोरिंग का शानदार प्रदर्शन रहा, जबकि 19–24 वर्ष में बालक—खट्टी और बालिका—भोरिंग विजेता रहे।
खो-खो में भी भोरिंग की टीम ने सभी वर्गों में पहला स्थान हासिल किया।
दौड़ और कूद स्पर्धाओं में चिरंजीव तुमगांव, प्राजंलि भारती, ओमकार दीवान, ममता ढीमर, नीलकमल झलप, निशा बेलसंडा, दीपेश ठाकुर, लक्ष्मी छापोराडीह, हिमसागर छापोराडीह सहित कई खिलाड़ियों ने शीर्ष स्थान प्राप्त किए।
फेंक स्पर्धाओं में कविता छापोराडीह, कीईदिनलुग्बे (खट्टी), भूमि लता बेलसोंडा और उमेश निषाद ने प्रथम स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम की सफलता में जिला खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, सीईओ जनपद पंचायत मंडावी, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी अंजलि बरमल, बीईओ लीलाधर सिन्हा, एबीईओ हिना ढालेन सहित अनेक अधिकारियों एवं शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन हिरेंद्र कुमार साहू ने किया।
