मानव अधिकार दिवस पर हाई स्कूल पैकिन में जागरूकता शिविर, ड्राइंग व रंगोली प्रतियोगिता ने बढ़ाया उत्साह।
सरायपाली। मानव अधिकार दिवस पर हाई स्कूल पैकिन में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से ड्राइंग और रंगोली प्रतियोगिता कराई गई, ताकि विद्यार्थियों में अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़े।
कार्यक्रम में श्रीमती वंदना दीपक देवांगन, प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सरायपाली उपस्थित रहीं।
स्कूल के प्राचार्य सुशील कुमार पटेल एवं शिक्षकगण भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
अधिकार मित्र राकेश मिश्रा (थाना सरायपाली), जितेंद्र पटेल (थाना पिथौरा) और राजकुमार पटेल (थाना सांकरा) ने छात्रों को मानव अधिकार, संवैधानिक प्रावधान और कानूनी सहायता योजनाओं की जानकारी दी।



