भुरकोनी में सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ।

सांसद खेल महोत्सव में खिलाड़ियों में दिख रहा जोश और उत्साह।



पिथौरा। समीपस्थ ग्राम भुरकोनी में शनिवार को सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ बड़े उत्साह और जोश के साथ हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना तथा युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करना है।


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ऊषा घृतलहरे रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद उपाध्यक्ष ब्रम्हानंद पटेल ने की।

विशिष्ट अतिथियों के रूप में सांसद प्रतिनिधि मनमीत छाबड़ा, जनपद पंचायत सभापति दिनेश अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पार्षद मन्नूलाल ठाकुर, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक मनमोहन जैन, जनपद सदस्य जयंती सिदार, भुरकोनी सरपंच सरिता दीवान, खेड़ीगांव सरपंच सोपेंद्र दीवान, कोल्दा सरपंच अश्वनी कुमार, ताम्रध्वज साहू, संतोष तिवारी, पूर्वा अग्रवाल, निर्मला चक्रधारी, मीनाक्षी लाल, मनिका ठाकुर और ओमप्रकाश चक्रधारी मंचासीन थे।


कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान के साथ हुआ। अपने संबोधन में जनपद उपाध्यक्ष ब्रम्हानंद पटेल ने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, एकता और नेतृत्व का भाव जगाता है। खिलाड़ी जब निष्पक्षता और टीम भावना के साथ खेलते हैं, तो वे समाज में प्रेरणा के स्रोत बनते है। उन्होंने युवाओं से मेहनत, लगन और आत्मविश्वास के साथ लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने का आह्वान किया।


सांसद प्रतिनिधि मनमीत छाबड़ा ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि यह युवा शक्ति, अनुशासन, राष्ट्रभक्ति और संगठनात्मक एकता का सशक्त प्रतीक है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान को जन-जन तक पहुँचाने की दिशा में यह आयोजन एक प्रभावी पहल है, जिससे स्वस्थ, ऊर्जावान और जागरूक भारत का निर्माण संभव होगा।


जनपद पंचायत सभापति दिनेश अग्रवाल ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजन ग्रामीण अंचलों की प्रतिभाओं को पहचान दिलाने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों की अपार प्रतिभाएँ है, जिन्हें इस मंच के माध्यम से जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने का अवसर मिलेगा।


कार्यक्रम का संचालन परमेश्वर डड़सेना ने किया। आयोजन में प्रभारी यशवंत ध्रुव, सहयोगी पूरंधर बंजारा, भुरकोनी सेक्टर के ग्राम अरंड, बढ़ईपाली, बुंदेली, कोल्दा, ठाकुरदिया खुर्द, बेल्डीह सहित संकुल के सभी प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएँ, पंचायत सचिव एवं छात्रावास अधीक्षक उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग का अमला भी मुस्तैदी से तैनात रहा, जिससे आयोजन के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों की सुविधा सुनिश्चित की गई। पूरा आयोजन स्थल उत्साह, जोश और देशभक्ति के माहौल से सराबोर रहा। बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, अभिभावक और युवा खिलाड़ी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। अंत में अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का औपचारिक शुभारंभ किया। भुरकोनी में प्रारंभ हुए इस सांसद खेल महोत्सव में कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, दौड़, लंबी कूद सहित अन्य पारंपरिक खेलों की प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post