ओडिशा से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था 22 लाख से अधिक कीमत का अवैध मादक पदार्थ।
महासमुंद। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (Anti Narcotics Task Force) एवं थाना बसना पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आयशर ट्रक से 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा, दो मोबाइल फोन और वाहन सहित कुल 22 लाख 10 हजार रुपये का माल जप्त किया है।
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण, एंड टू एंड व फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन, सोर्स और डेस्टिनेशन प्वाइंट की पहचान कर कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त थे। इसी क्रम में थाना बसना क्षेत्र में 10 नवम्बर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा की बड़ी खेप आयशर ट्रक में पदमपुर, बसना, महासमुंद होते हुए उत्तर प्रदेश ले जाई जा रही है।
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा जिले में प्रवेश करने वाले सभी मार्गों पर चेकिंग पाइंट स्थापित कर संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान पलसापाली बैरियर में ओडिशा की ओर से आ रहे आयशर ट्रक (क्रमांक UP 72 BT 3907) को रोका गया। वाहन में बैठे दो व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम –
1. सद्दाम हुसैन पिता रिजवान हुसैन (34 वर्ष), निवासी पंडरीजबर, थाना कंधई हनुमानगंज, जिला प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश)
2. कियामुद्दीन पिता कमरूद्दीन (26 वर्ष), निवासी ताला, थाना कंधई हनुमानगंज, जिला प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) बताया।
वाहन की तलाशी लेने पर ट्रक में ताल पतरी के नीचे छिपाए गए तीन बोरे मिले। जांच में बोरे के अंदर से 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। मौके पर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वाहन, दो मोबाइल फोन और गांजा सहित कुल 22 लाख 10 हजार रुपये का माल जप्त किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गांजा को ओडिशा से लाकर उत्तर प्रदेश में बिक्री के लिए ले जा रहे थे। दोनों के विरुद्ध थाना बसना में धारा 20(ख) एनडीपीएस अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
यह संपूर्ण कार्रवाई एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एवं महासमुंद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
