साइबर सेल एवं थाना महासमुंद पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।
महासमुंद। महासमुंद पुलिस ने नयापारा क्षेत्र में हुई घर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की सक्रियता से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। उनके कब्जे से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात एवं नकदी सहित कुल 3,45,000 रुपये का माल बरामद किया गया है।
घटना का विवरण इस प्रकार है – प्रार्थी असलम खान पिता स्व. याकूब खान, उम्र 35 वर्ष, निवासी नयापारा वार्ड क्रमांक 06 महासमुंद ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 04 नवम्बर 2025 की रात लगभग 1 से 3 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और सोने-चांदी के आभूषण एवं 1,50,000 रुपये नकद सहित लगभग 4,50,000 रुपये का सामान चोरी कर लिया। रिपोर्ट पर थाना महासमुंद में अपराध क्रमांक दर्ज कर धारा 305(ए), 331(4) बी.एन.एस. के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया। संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि फुटेज से मिलता-जुलता व्यक्ति देवार डेरा महासमुंद क्षेत्र में घूम रहा है। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर तीन संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम –
1. नागेश देवार पिता रामेश्वर देवार (24 वर्ष) निवासी देवारपारा ईदगाह भाठा, महासमुंद
2. गोपाल देवार पिता निर्मल देवार (20 वर्ष) निवासी वार्ड क्रमांक 04 ईदगाह भाठा देवारपारा, महासमुंद
3. करण देवार पिता महंत देवार (18 वर्ष 6 माह) निवासी वार्ड क्रमांक 04 ईदगाह भाठा देवारपारा, महासमुंद बताया।
पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की घटना को स्वीकार किया। उनके कब्जे से 02 चांदी के सिक्के, 01 चांदी की पायल, 02 सोने के कंगन, 01 सोने का हार, 02 चांदी की बिछिया, 02 चांदी की छल्ला, 01 सोने का मंगलसूत्र (काला पोत) तथा 45,000 रुपये नकद, कुल 3,45,000 रुपये का माल जप्त किया गया।
आरोपियों के विरुद्ध थाना महासमुंद में धारा 305(ए), 331(4) बी.एन.एस. के तहत कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
यह संपूर्ण कार्यवाही महासमुंद पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
