महासमुंद में अवैध धान पर कलेक्टर की सख्ती—87 प्रकरणों में 8,400 क्विंटल जप्त।

राइस मिलों में बड़ी कार्रवाई—स्टॉक से अधिक 750 कट्टा धान जब्त, प्रशासन की जीरो-टॉलरेंस नीति।

महासमुंद, 29 नवंबर 2025। जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के साथ-साथ अवैध धान परिवहन और भंडारण पर जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देश पर राजस्व, मंडी, खाद्य और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें उपार्जन केंद्रों, जांच चौकियों और राइस मिलों में रोजाना जांच कर रही हैं। राइस मिलों में भी स्टॉक वेरिफिकेशन की प्रक्रिया लगातार जारी है।

अब तक जिले में 87 प्रकरणों में 8,403 क्विंटल से अधिक धान जब्त किया जा चुका है। इसी क्रम में आज संयुक्त टीम ने दो राइस मिलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए स्टॉक से अधिक पाए गए 750 कट्टा धान को मौके पर ही जप्त किया।


फूड ऑफिसर अजय यादव ने बताया कि


साईं बाबा राइस मिल, सरायपाली से 400 कट्टा धान


राधा केशव राइस मिल, बसना से 350 कट्टा धान

स्टॉक वेरिफिकेशन में घोषित मात्रा से अधिक पाए जाने पर जप्त किए गए।



उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिले की सभी राइस मिलों में भौतिक सत्यापन लगातार जारी रहेगा और किसी भी अनियमितता पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने दोहराया कि धान खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए निगरानी आगे भी कड़ी रहेगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post