धान खरीदी में लापरवाही उजागर — बम्हनी उपार्जन केंद्र प्रभारी गंगाधर जगत निलंबित।

श्री गंगाधर जगत उपार्जन केन्द्र प्रभारी बम्हनी निलंबित।

 29 नवंबर,महासमुंद// धान खरीदी में लावरवाही बरतने के कारण उपार्जन केंद्र प्रभारी बहमनी, आरंगी श्री गंगाधर जगत को निलंबित कर दिया गया है।  गत 28 नवंबर को तहसीलदार एंव टीम द्वारा निरीक्षण में उपार्जन केन्द्र बम्हनी समिति आरंगी में काफी अव्यवस्था पाए जाने के कारण गया जैसे खरीदी किए बारदानो का स्टैकिंग ना होना और ना ही सिलाई होना, सी.सी.टी.वी. चालु हालत में ना होना, उपार्जन केन्द्र मे आदर्श धान के नमुने ना होना, गेट पास एप में सही तरिके से फोटो नही लिए जाना आदि।  उनका यह कृत्य घोर लापरवाही एंव अनुशासनहीनता को दर्शाती है।


अतः प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के प्राधिकृत अधिकारी द्वारा उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुख्यालय जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. रायपुर शाखा पिरदा निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधी मे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post