पी.एम.श्री सेजेस पिथौरा में नए प्राचार्य का स्वागत — महेश कुमार साहू का पदभार ग्रहण।

शाला प्रबंधन समिति ने नए प्रिंसिपल का किया अभिनंदन — पुष्पगुच्छ देकर दी शुभकामनाएँ।

पिथौरा। पी.एम.श्री सेजेस पिथौरा में आज नए प्राचार्य के रूप में श्री महेश कुमार साहू ने पदभार ग्रहण किया। उनके आगमन पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।


समिति के सदस्यों ने श्री साहू को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई देते हुए उनके नेतृत्व में विद्यालय के शैक्षणिक और अनुशासनात्मक विकास की अपेक्षा व्यक्त की। स्वागत समारोह में समिति के सदस्य श्री राजा बाबू उपाध्याय, श्री प्रदीप कुमार जायसवाल, श्री माखियार निषाद, श्री शिव शर्मा, श्री रवि शुक्ला और श्रीमती हिमाद्री भोई उपस्थित रहे।


सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से विद्यालय के उन्नयन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।


Post a Comment

Previous Post Next Post