पिथौरा महाविद्यालय में हुआ विश्व एड्स सप्ताह में विविध कार्यक्रम का आयोजन ।

एड्स जागरूकता सप्ताह: NSS, रेड रिबन और रेड क्रॉस ने मिलकर किया बहुआयामी आयोजन।

महासमुंद // चंद्रपाल डड़सेना शासकीय महाविद्यालय पिथौरा में 6 दिसंबर से 8 दिसंबर के मध्य प्राचार्य डॉ एस एस तिवारी के निर्देशन में रेड रिबन क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं यूथ रेड क्रॉस के संयुक्त तत्वाधान से एड्स दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिनांक 06/12/2025 को कार्यक्रम की शुरुवात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस एस तिवारी द्वारा की गई जिसमें उनके द्वारा सभी अधिकारी कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं को एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए शपथ दिलाई गई, तत्पश्चात रेड रिबन प्रभारी टिकेश्वरी द्वारा एच आई वी/एड्स के प्रति सभी लोगों में जागरूकता लाने के लिए रैली निकाली गई। दिनांक 08/12/2025 को महाविद्यालय में छात्र छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें रंगोली, भाषण, नारा लेखन, पोस्टर, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताएं शामिल थी। उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी शेखर कानूनगो, रेड रिबन प्रभारी टिकेश्वरी तथा उनके साथ सुमन पटेल, योगेश पटेल, वेदश्रुति पटेल, दुष्यंत धृतलहरे आदि अधिकारी कर्मचारी रहे। विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायकों द्वारा परिणाम की घोषणा की गई, जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता में सीमा पटेल, भाषण प्रतियोगिता में नूतन कुमार, निबंध प्रतियोगिता में रोहन पटेल, नारा लेखन में सीमा पटेल तथा रंगोली प्रतियोगिता में ज्योति बाधवानी एवं समूह रहे। सभी प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं द्वारा उत्साह पूर्वक सहभागिता निभाई गई। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन रेड रिबन एवं रेड क्रॉस प्रभारी टिकेश्वरी द्वारा किया गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post