खो-खो की राज्य स्तरीय जंग के लिए महासमुंद की जूनियर टीम तैयार, खिलाड़ियों में उत्साह।
महासमुंद // 11वीं राज्य स्तरीय ओपन खो-खो फेडरेशन जूनियर बालक/बालिका चैंपियनशिप में शामिल होने महासमुंद जिले की टीम आज रवाना हुई। यह प्रतियोगिता 5 से 7 दिसंबर 2025 तक लाटमेटा, राजनांदगांव में आयोजित की जा रही है, जिसका आयोजन छत्तीसगढ़ खो-खो एमेच्योर संघ एवं राजनांदगांव खो-खो संघ संयुक्त रूप से कर रहे हैं।
राज्यभर की जूनियर बालक व बालिका टीमों के बीच होने वाली इस प्रतियोगिता में महासमुंद की टीम जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। टीम को रवाना करने का कार्यक्रम जिला खो-खो संघ के अध्यक्ष बादल मक्कड़, भारत स्काउट एवं गाइड के जिला अध्यक्ष येतराम साहू तथा जिला एथलेटिक संघ महासमुंद के अध्यक्ष पंकज चंद्राकर के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर जिला खो-खो संघ के सचिव पुरुषोत्तम ध्रुव, सहसचिव मिथिलेश दीवान, कोषाध्यक्ष हिरेंद्र साहू, कामता साहू, रेखराम ध्रुव, लोकेश मांझी और मदन चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
