मुढ़ीपार में बुजुर्ग महिला से झपटमारी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार — सोने के लाकेट और बाइक बरामद।

सायबर सेल–पिथौरा–सरायपाली पुलिस की संयुक्त सफलता, बुजुर्ग महिला से 50 हजार की लूट करने वाले आरोपी चढ़े हत्थे।


महासमुंद (पिथौरा) : महासमुन्द पुलिस ने ग्राम मुढ़ीपार के पास हुई झपटमारी की घटना का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों से सोने के 05 लाकेट, जिनकी कीमत लगभग 50 हजार रुपये है, और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये है, कुल 1.50 लाख रुपये का माल बरामद किया है। इस कार्रवाई में सायबर सेल, थाना पिथौरा और सरायपाली पुलिस की संयुक्त भूमिका रही।

घटना 03 दिसंबर 2025 की है, जब प्रार्थी भावेश यादव अपनी माता के साथ अर्जुनी मेले जा रहे थे। मुढ़ीपार मोड़ के पास दो नकाबपोश युवक ब्लैक स्पोर्ट्स बाइक से आए और उनकी माता के गले से सोने का लॉकेट छीनकर फरार हो गए। छीना-झपटी के दौरान महिला सड़क पर गिर गई और उन्हें चोट आई।


विवेचना के दौरान पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और संदिग्धों की तलाश शुरू की। फुटेज के आधार पर मुखबिर से मिली जानकारी के बाद ग्राम कुटेला निवासी सागर कुमार को पकड़ा गया। कड़ी पूछताछ में उसने अपने साथी धनुत्रारी तरिया के साथ मिलकर झपटमारी की वारदात करना स्वीकार किया।


दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गए लाकेट और केटीएम मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना पिथौरा में धारा 110, 304, 3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।


महासमुन्द पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से इस मामले का सफल खुलासा संभव हो सका।

Post a Comment

Previous Post Next Post