जिला निर्वाचन अधिकारी सख्त—“राष्ट्रीय महत्व के कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं”
महासमुंद, 17 नवंबर 2025 // मतदाता सूची के सघन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय लंगेह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिम्मेदार कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। निर्देशों का पालन करते हुए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा बूथ लेवल अधिकारी (BLO) के पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त कुल 9 पटवारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सचिन भूतड़ा ने बताया कि—
सरायपाली तहसील से 3
पिथौरा से 2
बागबाहरा से 1
महासमुंद से 3 पटवारियों को नोटिस जारी किया गया है।
इन पटवारियों पर सिविल सेवा आचरण नियम 1965 एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि—
“SIR राष्ट्रीय महत्व का कार्य है। इसे शत-प्रतिशत शुद्धता और समयसीमा में पूरा किया जाना अनिवार्य है। लापरवाही पाए जाने पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।”
