रासपूर्णिमा महायज्ञ संपन्न — ग्राम कंचनपुर में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम।

पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा ग्राम परिसर।



कंचनपुर। ग्राम कंचनपुर में रासपूर्णिमा महायज्ञ का आयोजन बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर ग्रामीणों ने सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हुए दीप प्रज्वलित किए और भगवान राधाकृष्ण से सुखद जीवन की प्रार्थना की।


दिनांक 01 नवम्बर से 06 नवम्बर 2025 तक चले इस आयोजन में प्रतिदिन धार्मिक पूजन-अर्चन के साथ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।



01 नवम्बर को एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता, 02 नवम्बर को नगीना म्यूजिकल ग्रुप पामगढ़ की प्रस्तुति, 03 नवम्बर को नगीना म्यूजिकल ग्रुप और रंग धारा गम्मत नाच पार्टी ओनवा रवेली ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

04 नवम्बर को डी.जे. डांस प्रतियोगिता तथा 05 नवम्बर को नौनी बाबू गम्मत नाच पार्टी सारदापुर (ओडिशा) और जय महावीर लोक नाच पार्टी जोबाकला ने ग्रामीणों का मनोरंजन किया।



महायज्ञ के दौरान शासकीय स्कूल मैदान में लगे मेला-मीनाबाजार में बड़ी संख्या में लोग उमड़े।

अंतिम दिवस 06 नवम्बर गुरुवार को 365 दीप प्रज्वलित कर भगवान राधाकृष्ण से सुख, शांति एवं समृद्धि की प्रार्थना की गई। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि 365 दीपदान से घर-गांव में शांति और सौहार्द बना रहता है।

अंत में ग्रामीणों ने डीजे की धुनों पर नाचते-गाते हुए भगवान राधाकृष्ण की प्रतिमा का विधिवत विसर्जन किया और महायज्ञ का समापन हर्षोल्लास के साथ किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post