मारुति स्विफ्ट डिजायर में छुपाकर ले जा रहे थे मादक पदार्थ — 26.61 लाख का गांजा व वाहन जब्त।
महासमुंद। Anti Narcotics Task Force (ANTF) और थाना कोमाखान पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ तस्करी का बड़ा खुलासा किया है। टीम ने उड़ीसा से महासमुंद की ओर आ रही एक सिल्वर रंग की मारुति स्विफ्ट डिजायर कार (MH 04 DN 9512) को टेमरी नाका में रोककर तलाशी ली।
कार में बैठे दो अन्तर्राज्यीय तस्करों — बाबी सैनी (31 वर्ष, गोवा/महाराष्ट्र) और प्रकाश बेहरा (26 वर्ष, पुणे महाराष्ट्र) को पूछताछ में संदिग्ध पाए जाने पर वाहन की तलाशी ली गई।
डिक्की में रखी तीन प्लास्टिक बोरियों से 50 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत 25 लाख रुपये आँकी गई है। साथ ही 1.50 लाख की कार और 11 हजार के 3 मोबाइल जब्त किए गए। कुल जप्ती की राशि 26 लाख 61 हजार रुपये है।
तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वे गांजा उड़ीसा से लाकर महाराष्ट्र में बेचने जा रहे थे। दोनों आरोपियों के विरुद्ध NDPS Act की धारा 20(ख) के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
यह कार्रवाई ANTF टीम और महासमुंद पुलिस की संयुक्त सफलता है।
