यह मेला महोत्सव हम सबके आस्था का महोत्सव है : सम्पत अग्रवाल ।
पिथौरा- ब्लाक के अर्जुनी गांव में करिया धुरवा मेला महोत्सव संपन्न तीन दिनों तक चलने वाले इस मेला महोत्सव में क्षेत्र भर से हजारों श्रद्धालु हुवे शामिल।मेला महोत्सव के अंतिम दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम किरण शर्मा नाइट का शुभारंभ बसना विधायक डा सम्पत अग्रवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जनपद अध्यक्ष उषा पुरर्षोत्तम घृतलहरे के विशेष अतिथि मेला समिति के अध्यक्ष प्रेमशंकर पटेल जनपद उपाध्यक्ष ब्रह्मांनद पटेल जिला पंचायत सदस्य रामदुलारी सिंहा जिला उपाध्यक्ष हरप्रसाद पटेल भाजपा जिला प्रवक्ता स्वप्निल तिवारी जनपद सदस्य पुरर्षोत्तम घृतलहरे सरपंच सुमित्रा मुकेश पटेल युवा मोर्चा अध्यक्ष विजयराज पटेल विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र पांडे ने भगवान करिया धुरवा व माता करिया धुरवाईन की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
मेला महोत्सव को संबोधित करते हुवे मुख्य अतिथि के आसंदी से बसना विधायक डा संपत अग्रवाल ने कहा कि यह मेला महोत्सव हम सबके आस्था का महोत्सव है जनपद अध्यक्ष ऊषा घृतलहरे ने कहा कि यह मेला पारंपरिक संस्कृति और स्थानीय पहचान का प्रतीक माना जाता है जनपद उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद पटेल ने कहा कि कोई भी मेला हम सब में आपसी भाईचारा का मजबूत स्तंभ होता है भाजपा जिला प्रवक्ता स्वप्निल तिवारी ने कहा कि इस मेले में हजारों श्रद्धालु अपनी मन्नत मांगने आते है और भगवान करिया धुरवा उनकी मन्नतों को पूरा करते है इसी वजह से जिले ही नहीं वरन् पूरे प्रदेश से श्रद्धालु यहाँ आते है।कार्यक्रम का स्वागत भाषण मेला समिति के अध्यक्ष प्रेमशंकर पटेल ने दिया एवं मंच संचालन सादराम पटेल ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनंत सिंह वर्मा प्रदीप पटेल डालेश्वर पटेल गणेश राम ध्रुव भैयाराम पटेल मुकेश पटेल श्रीमती सुमित्रा पटेल देवनारायण पटेल राघवेंद्र ठाकुर भागीरथी ध्रुव जयराम वर्मा विष्णु डड़सेना पुनऊ ठाकुर गंगाधर पटेल पूरन सिंह बरिहा उमाशंकर पटेल गया राम धीवर प्रीतम साहू रेशम निर्मलकर जनक राम पटेल नंदलाल ध्रुव रूप सिंह ध्रुव विष्णु डड़सेना मुख्य रूप से उपस्थित थे।

