पिथौरा के संरक्षित वन में 149 पेड़ों की अवैध कटाई का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार।

149 वृक्षों की कटाई से वन्यजीवों का रहवास नष्ट, वन विभाग की त्वरित कार्रवाई में दोनों आरोपी जेल भेजे गए।



महासमुंद // पिथौरा वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 248 में बड़े पैमाने पर अवैध कटाई और अतिक्रमण के प्रयास का वन विभाग ने खुलासा किया है। वनमंडलाधिकारी महासमुंद श्री मयंक पांडेय के निर्देश पर की गई कार्रवाई में ग्राम मेमरा के दो आरोपियों—मधुसूदन और साधु साहू—को गिरफ्तार किया गया है।


पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वन अधिकार पत्र मिलने के बाद उन्होंने अपने क्षेत्र से सटे जंगल को धीरे-धीरे काटकर कृषि भूमि में मिलाने की योजना बनाई थी। इस दौरान 0.61 हेक्टेयर क्षेत्र में 149 हरे-भरे पेड़ काटे गए, जिससे जंगल की वनस्पति और वन्यजीवों के रहवास को भारी नुकसान पहुंचा।


तलाशी में उनके घरों से 21 नग सागौन चिरान, दो कुल्हाड़ी और एक हाथ आरा बरामद हुआ। प्रकरण को गंभीर मानते हुए वन विभाग ने आरोपियों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। साथ ही उनके वन अधिकार पत्र को निरस्त करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post