पिथौरा महाविद्यालय के एन एस एस स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक के साथ संपन्न किया "सुरक्षित पारा सुरक्षित लइकामन अभियान"।

पिथौरा महाविद्यालय के एन एस एस स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक के साथ संपन्न किया "सुरक्षित पारा सुरक्षित लइकामन अभियान"।


महासमुंद (पिथौरा)// राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ नीता वाजपेई एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. मालती तिवारी के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय महाविद्यालय पिथौरा एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में प्राचार्य डॉ एस एस तिवारी के मार्गदर्शन में सुरक्षित पारा सुरक्षित लइकामन फेस 3.0 के अंतर्गत बाल संरक्षण का कार्यक्रम दो दिवस में संपन्न किया गया। इस अभियान में कुल 5 गांवों लहरौद, अठारहगुड़ी, नयापारा, सरकड़ा एवं अमलीडीह में आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य सेवा, शाला सर्वेक्षण, सामाजिक एवं पंचायत का सर्वेक्षण किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी शेखर कानूनगो एवं क्रीड़ा प्रभारी ईश्वर लाल पटेल के द्वारा किया गया, जिसमें उनके साथ रामकुमार रविदास एवं डेरहीन ध्रुव शामिल थे। सर्वेक्षण के पूर्व ही पंचायत, आंगनबाड़ी एवं विद्यालयों में कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई, तत्पश्चात सर्वेक्षण का कार्य किया गया। सर्वेक्षण में महाविद्यालय के 12 छात्र छात्राएं एवं 4 महाविद्यालयीन अधिकारी कर्मचारी शामिल थे, जिन्होंने नारा लेखन, रैली एवं ग्राम संपर्क करके जागरूकता का संदेश दिया। क्रीड़ा विभाग से डेरहीन ध्रुव ने गुड टच-बैड टच के माध्यम से विद्यालयों में यौन शिक्षा की जानकारी दी। कार्यक्रम में शिक्षा के अधिकार, पोषक आहार, बाल मजदूरी आदि के साथ बाल संरक्षण का संदेश कार्यक्रम अधिकारी शेखर कानूनगो द्वारा दिया गया। क्रीड़ा प्रभारी ईश्वर लाल पटेल एवं रामकुमार रविदास ने खेलकूद के माध्यम से विद्यालयीन छात्र छात्राओं को मनोरंजित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने पोस्टर, नुक्कड़ नाटक, जुंबा डांस एवं योग आदि के माध्यम से विभिन्न लोगों को जागरूक किया। महाविद्यालय की तरफ से लीजा साहू, करीना साहू, योगिता यादव, मेघा सिन्हा, हरीश मिरी, राहुल चौधरी, शंकर साहू, मोहन नायक, प्रशांत डड़सेना, महेंद्र डोंगरे, पुष्पराज पटेल एवं राज प्रजापति आदि कुल 12 छात्र छात्राएं शामिल थे। अंत में सभी बच्चों को स्वच्छता, यौन शोषण, बाल शोषण, बाल अधिकार, बाल संरक्षण के विषय में शपथ दिलाकर यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।





Post a Comment

Previous Post Next Post