छत्तीसगढ़ में हैंडबॉल को बढ़ावा मिलेगा, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता और टीम चयन प्रक्रिया संपन्न।

भिलाई में छत्तीसगढ़ सीनियर पुरुष हैंडबॉल टीम का चयन, दिसंबर में कोलकाता में राष्ट्रीय प्रतियोगिता।

छत्तीसगढ़ // छत्तीसगढ़ हैंडबॉल संघ की अति आवश्यक बैठक भिलाई कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें राज्य में हैंडबॉल खेल को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि छत्तीसगढ़ में राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। साथ ही सभी जिलों के अध्यक्ष एवं सचिवों को अपने-अपने जिलों में क्लब गठन करने तथा खेल के प्रचार-प्रसार द्वारा ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिताएं प्रारंभ कराने के निर्देश दिए गए।



बैठक के दौरान सेक्टर-4, भिलाई में छत्तीसगढ़ पुरुष सीनियर हैंडबॉल टीम के चयन हेतु चयन प्रक्रिया आयोजित की गई। इस चयन प्रक्रिया में राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 52 खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया। चयन के उपरांत छत्तीसगढ़ पुरुष सीनियर हैंडबॉल टीम का गठन किया गया, जिसका कोचिंग कैंप एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता दिसंबर में कोलकाता में आयोजित किया जाएगा।


कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे —

श्री बशीर अहमद खान, महासचिव भारतीय फेंसिंग संघ;

श्री समीर खान, महासचिव छत्तीसगढ़ हैंडबॉल संघ;

अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच एम. सुरेश कुमार; बी.डी. करुपति; एन.एस. आनंद कुमार; सैयद इमरान अली, उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ हैंडबॉल संघ; विजय बहादुर, कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़ हैंडबॉल संघ; एम. प्रभास; रामप्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़ फेंसिंग संघ; कोच राजेश सरकार, जय सिंह, मोहम्मद गनी, सुमित सिंह रामगढ़िया एवं हेमा ठाकुर सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post