मां शांति इंग्लिश मीडियम स्कूल अठारहगुड़ी लक्ष्मीपुर में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया

 मां शांति इंग्लिश मीडियम स्कूल अठारहगुड़ी लक्ष्मीपुर में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया।

पिथौरा // ग्राम अठारहगुड़ी लक्ष्मीपुर स्थित मां शांति इंग्लिश मीडियम स्कूल में आज बाल दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षकों और बच्चों ने मिलकर पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर की। इसके बाद बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिसमें नृत्य, कविता और सांस्कृतिक गतिविधियों ने सभी का मन मोह लिया।


बाल दिवस के अवसर पर स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्चों के लिए विशेष भोजन व्यवस्था की गई। सभी विद्यार्थियों को भोजन कराया गया और उसके बाद स्कूल की तरफ से गिफ्ट भी वितरित किए गए, जिसे पाकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला।


स्कूल संचालक सुरेश बंसल ने कहा कि बाल दिवस बच्चों को उनकी प्रतिभा दिखाने और उत्साह बढ़ाने का अवसर देता है। उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


कार्यक्रम में शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों की शानदार भागीदारी रही और पूरा स्कूल उत्सव जैसा माहौल बना रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post