महासमुंद की 5 बालिका खिलाड़ी राज्य हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए चयनित।

रायपुर जोन से महासमुंद की प्रतिभाएं देंगी कांकेर में दमखम।

महासमुंद। महासमुंद जिला हैंडबॉल संघ की 5 बालिका खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए किया गया है। महासमुंद जिला हैंडबॉल संघ के कोच एवं सचिव सैयद इमरान अली ने बताया कि विगत दिनों आयोजित संभाग स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर इन खिलाड़ियों को चयनित किया गया है।



चयनित बालिकाओं में ट्विंकल यादव, अमीना खातून, प्रगति महंती, शिखा नायक और सिमरन जोगी शामिल हैं। सभी खिलाड़ी 06 से 09 नवंबर तक कांकेर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय स्कूल हैंडबॉल बालिका 17 वर्ष प्रतियोगिता में महासमुंद की ओर से रायपुर जोन का प्रतिनिधित्व करेंगी।


इस अवसर पर माननीय योगेश्वर राजू सिन्हा एवं प्रदीप चंद्राकर ने खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


चयनित खिलाड़ियों को जिला शिक्षा अधिकारी विजय लहरे, सहायक संचालक शिक्षा नंदकुमार सिन्हा, संचालक समग्र शिक्षा रेखराज शर्मा, सहायक जिला खेल अधिकारी सुश्री अंजलि बरमल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी लीलाधर सिन्हा, सहायक बीईओ हीना ढालेन, डीगेश्वर ठाकुर, तथा महासमुंद जिला हैंडबॉल संघ के पदाधिकारियों व वरिष्ठ खिलाड़ियों सहित अनेक खेलप्रेमियों ने बधाई दी।


अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी प्रमेश खरे, खेल अधिकारी रावतपुरा विवि, एवं अन्य खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों ने भी टीम को शुभकामनाएं देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post