सल्डीह में सरपंच पति पर मारपीट व जबरन वसूली का आरोप, 14 दिन बाद भी FIR नहीं—पीड़ित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाई गुहार।

सांकरा पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप—किरण बाघ बोले: “परिवार दहशत में, आरोपी दबाव बना रहे हैं”


पिथौरा। सल्डीह गांव के निवासी किरण बाघ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरपंच पति अनुराग प्रधान एवं उनके साथियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।


किरण बाघ ने बताया कि सरपंच पति और उनके सहयोगियों द्वारा उनके साथ मारपीट, गाली-गलौज की गई तथा उनसे जबरन 51 हजार रुपये वसूले गए। पूरे मामले की शिकायत उन्होंने पुलिस अधीक्षक तथा एससी/एसटी थाना में की थी, मगर 14 दिन बीत जाने के बावजूद सांकरा पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं की गई।


पीड़ित ने आरोप लगाया कि शिकायत वापस लेने के लिए आरोपी लगातार दबाव बना रहे हैं। इतना ही नहीं, घटना के गवाहों को भी समाज से बहिष्कृत किया जा रहा है, जिससे पूरा परिवार दहशत की स्थिति में है।


प्रेस कॉन्फ्रेंस में किरण बाघ ने प्रशासन एवं वरिष्ठ अधिकारियों से निष्पक्ष जांच और त्वरित कार्रवाई की मांग की तथा कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो परिवार को न्याय मिलना मुश्किल हो जाएगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post