भीथिडीह में वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा का भव्य अनावरण, गांव में उत्सव जैसा माहौल।

शौर्य और बलिदान की प्रतीक रानी दुर्गावती को नमन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने जीता सभी का दिल।

महासमुंद // पिथौरा के समीप स्थित ग्राम भीथिडीह में आज वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा का भव्य अनावरण समारोह बड़ी ही धूमधाम और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। ग्रामवासियों द्वारा कर्तव्य और सम्मान की भावना के साथ बीते कई दिनों से इस आयोजन की विशेष तैयारी की जा रही थी। कार्यक्रम में आसपास के ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, महिलाओं और युवाओं की भारी उपस्थिति रही।


समारोह की शुरुआत पारंपरिक रीति-रिवाजों एवं पूजा-अर्चना के साथ की गई। तत्पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण किया गया। मंच से संबोधित करते हुए वक्ताओं ने उनके शौर्य, पराक्रम और मातृभूमि के प्रति समर्पण को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि रानी दुर्गावती भारतीय इतिहास की अदम्य वीरांगनाओं में से एक थीं, जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।


समारोह को और अधिक यादगार बनाते हुए विद्यालय के बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। रानी दुर्गावती के जीवन पर आधारित नृत्य-नाटक विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र रहे। वहीं महिलाओं ने पारंपरिक लोकगीतों के माध्यम से उनके अदम्य साहस और गौरवशाली इतिहास को सुरों में पिरोया।


ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम को ग्राम गौरव का प्रतीक बताते हुए कहा कि इस प्रतिमा से नई पीढ़ी को इतिहास से प्रेरणा लेने का अवसर मिलेगा और देशभक्ति की भावना सुदृढ़ होगी। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों व आयोजन समिति के सदस्यों को सम्मानित किया गया तथा सभी ने ‘रानी दुर्गावती अमर रहें’ के जयघोष के साथ समारोह का समापन किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post