भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाने की सूचना पर आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई।

 भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाने की सूचना पर आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई।

युवराज चौहान (महासमुंद)|अवैध रूप से आसवित कच्ची शराब के सेवन से संभावित जनहानि को रोकने तथा राजस्व सुरक्षा के मद्देनजर अवैध शराब पर संयुक्त कार्यवाही बाबत महासमुंद कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 28-09-2024 को संभागीय उड़नदस्ता रायपुर संभाग रायपुर, आबकारी वृत्त सरायपाली तथा बसना एवं राजस्व विभाग सरायपाली की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम परसापाली स्थित ननकीमुड़ा तथा लुंगड़ीमुड़ा तालाब किनारे छोटा जंगल में दबिश देते हुए तलाशी कार्यवाही की गयी, जिसमें अलग अलग जगह में मदिरा निर्माण करते हुए छः चढ़ी भट्टी से एवं प्लास्टिक ड्रम तथा बोरियो के अंदर पॉलीथिन में भरी हुई 455 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 61 प्लास्टिक बोरियो के अंदर भरी हुई 3050 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया तथा अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (1) A, E, F, एवं 34(2) आब. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

उपरोक्त कार्यवाही विशेश्वर साव सहायक जिला आबकारी अधिकारी, संभागीय उड़नदस्ता के नेतृत्व में की गयी जिसमें आबकारी उपनिरीक्षक दरसराम सोनी, नितेश सिंह बैस एवं राजस्व विभाग से देवनाथ भोई, दीपक विश्वकर्मा तथा आबकारी स्टाफ हमराह रहे.

Post a Comment

Previous Post Next Post