स्वच्छता ही सेवा अभियान दिनांक 14 सितंबर 2024 से 01 अक्तूबर 2024 तक मनाया जा रहा है।
युवराज चौहान (महासमुंद)| स्वच्छता ही सेवा अभियान दिनांक 14 सितंबर 2024 से 01 अक्तूबर 2024 तक मनाया जा रहा है। जिनके तात्मय में जनपद बसना में सफाई मित्र एवं स्वच्छाग्राही सुरक्षा शिविर दिनांक 26/09/2024 को प्रातः 09ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि बसना से श्री अरविंद मिश्रा एवं विधायक प्रतिनिधि सरायपाली से श्री रमेश पटेल, जनपद सदस्य श्री पाण्डव नाग, सरपंचगण कार्यालय से सीईओ श्री सनत महादेवा एवं समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण, स्वास्थ्य विभाग से बीएमओ श्री नारायण साहू एवं टीम सीडीपीओ श्री चन्द्राहास नाग एवं टीम उपस्थित रहें । जिसमें सभी के द्वारा स्वच्छता शपथ लिया गया । स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहने के साथ-साथ अपने परिवार तथा अपने मुहल्ले के लोगो को जागरूक करने का भी शपथ लिया गया । स्वच्छता ही सेवा शिविर का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा मित्र तथा स्वाच्छाग्राहियों एवं उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण करना था । स्वच्छता शिविर में मनरेगा का जॉब कार्ड, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं राशन कार्ड बनाया गया । विधायक प्रतिनिधि सरायपाली श्री पटेल जी द्वारा कहा गया कि केवल स्वच्छता का शपथ लेने से नहीं होगा, बल्कि इसे हमे अपने दिनचर्या तथा आचरण मे उतारना होगा । जिसमे 116 लोग सम्मिलित हुए। शिविर का आयोजन कलस्टर बड़ेसाजापाली में भी किया गया जिसमें 106 स्वच्छाग्राहियो का परीक्षण किया गया। कार्यक्रम के अंतिम में सीईओ श्री सनत महादेवा द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन किया गया ।
