गौवंश हत्या का मामला: बागबाहरा ब्लॉक के मुनगासेर गांव में तनाव।

 ग्रामीणों में आक्रोश, बजरंग दल ने की सघन जांच व कार्रवाई की मांग।

महासमुंद // महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड एवं थाना परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मुनगासेर में में 20/10/2025 को रात्रि में एक मुस्लिम परिवार द्वारा गौवंश को काटकर अन्य मांस के साथ मिलाकर हिन्दुओं को जबरन खिलाने का मामला सामने आया है,ठीक दो दिन बाद गोवेर्धन पूजा के दिन सुबह 5 बजे उसी गौवंश का शीश और खेत मे अस्थियों का मिलना इस बात की पुष्टि करता था । समस्त ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा था,घटना की जानकारी संबंधित थाने में दर्ज कराई गई गयी लेकिन पुलिस प्रशासन और पशु विभाग की लापरवाही और जांच में कमी इनकी लाचार व्यवस्था को प्रदर्शित करता है ।घटना में संलिप्त व्यक्ति पर पुलिस द्वारा 151 जैसे मामूली धारा लगाकर उठा तो लिया गया है परंतु ये प्रश्नचिन्ह है कि इतने बड़े जघन्य अपराध के लिए क्या ये धारा उचित है ।उक्त घटना की जानकारी बजरंगदल टीम को मिली और त्वरित मूनगासेर ग्राम पहुंचे । ग्रामीणों के साथ मिलकर घटना स्थल और घटना की संपूर्ण जानकारी ली,एवं मामले की सघन जांच और उचित कार्यवाही करवाने के लिए उनको आशस्वस्त किया ।उचित कार्यवाही नही होने की स्थिति में उग्र आंदोलन करने का निर्णय लिया गया ।बैठक में प्रमुख रूप से मूनगासेर ग्राम के ग्रामीण,बजरंगदल जिला संयोजक एवं छ.ग गौ सेवा आयोग के जिला सदस्य गीतेश पण्डा जी,छ.ग गौ सेवा आयोग पिथौरा विकासखंड के अध्यक्ष एवं गौ क्रांति मंच के जिलाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल जी,छ.ग गौ सेवा आयोग महासमुन्द विकासखंड के सदस्य राजा अग्रवाल जी,वि.हि.प विधि प्रकोष्ठ प्रमुख अधिवक्ता अमन अग्रवाल जी,महासमुन्द प्रखंड के बजरंगदल संयोजक ऋषि ध्रुवंशी जी,नितिन जी उपस्थित थे ।



Post a Comment

Previous Post Next Post