मोटर सायकल चोरी करने वाले 02 आरोपी महासमुंद पुलिस की हिरासत में, आरोपियों के कब्जे से चोरी के 6 नग मोटर साइकिल बरामद।

 मोटर सायकल चोरी करने वाले 02 आरोपी महासमुंद पुलिस की हिरासत में, आरोपियों के कब्जे से चोरी के 6 नग मोटर साइकिल  बरामद।

महासमुंद|घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13 10 2024 को प्रार्थी हिमसागर दास ग्राम पारसमणी चौक सांकरा जिला महासमुंद थाना सांकरा में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12.10.24 को शाम को दुर्गा पूजा करने अपने मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस सीजी 06 बीबी 0896 से श्याम नगर दुर्गा पूजा करने गया था पूजा कर वापस आकर देखा तो गाड़ी जहां पर खड़ी किया था वहां पर नहीं था आस पास पता किया किंतु पता नहीं चला कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सकरा में अपराध क्रमांक 136/24 धारा 303(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

 

*प्रकरण विवेचना दौरान दिनांक 20.10.24 को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति संदिग्ध मोटरसाइकिल में सवार होकर पिथौरा से बसना की ओर जा रहे हैं जिन्हें पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर रोक कर रखे मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकल का अपने पास किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं होना बताए। जिससे पुलिस टीम शंका के आधार पर  पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल को प्रेस वाणी चौक के पास से दशहरा के दिन दुर्गा पंडाल के सामने से चोरी करना बताएं जिसके चेचिस नंबर व इंजन नंबर का मिलान करने पर उक्त मोटर सायकल सांकरा के पारसवाणी चौक के पास से ही चोरी किया गया मोटरसाइकिल चोरी का होना पाया गया। आरोपी के कब्जे 01 नग मोटर सायकल क्रमांक CG 06 BB 0896 को जप्त किया गया तथा आरोपियों का अपराधिक प्रवृत्ति के नजर आने से आरोपियों को पुलिस टीम के द्वारा  पूछताछ करने पर साकरा, सरायपाली, तुमगांव व रायपुर से मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किये। चोरी किए गए अन्य मोटरसाइकिल को आरोपियों के द्वारा अपने-अपने घरों में ग्राम गोपालपुर थाना पिथौरा जिला महासमुंद में रखना बताएं आरोपी चमन कमर के कब्जे से उसके घर से 03 नग मोटरसाइकिल तथा आरोपी भोज राम भोजराज बरिहा से 02 नग मोटरसाइकिल अपने घर में छुपा कर रखना बताए। जिसे पुलिस के द्वारा आरोपियों के घर व उनके पास से कुल 06 नग मोटर सायकल कीमती 135000 रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना सांकरा में अपराध धारा 303(2) BNS के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

*गिरफ्तार आरोपी :-*

*01.* चमन कंवर पिता नित्यानंद कंवर उम्र 19 साल पता गोपालपुर थाना पिथौरा जिला महासमुंद  


*02.* भोजराज बारिहा पिता राजकुमार बारिहा उम्र 22 साल पता गोपालपुर थाना पिथौरा जिला महासमुंद।

Post a Comment

Previous Post Next Post